BHAGALPUR : जिले के इस्माइलपुर में अपराधियों ने 3 लोगों को गोली मार दी है. इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फ़ैल गई है. एक ही परिवार के 3 लोगों को गोली मारने की बात सामने आ रही है. भागलपुर पुलिस इस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.
वारदात भागलपुर जिले के इस्माइलपुर थाना इलाके की है. जहां कमलाकुंड गांव में जमीन कब्जाने को लेकर अपराधियों ने एक बड़ी घटना को अंजाम दिया है. दबंगों ने एक ही परिवार के तीन लोगों को गोली मार दी है. वारदात के बाद गांव में दहशत का माहौल है.
इस घटना में चन्द्र किशोर यादव सहित उनके तीन पुत्र सुमन यादव, राकेश यादव और कारे लाल यादव घायल हो गए हैं. सुमन यादव को पेट मे गोली लगी है. राकेश यादव और चन्द्र किशोर यादव को हाथ में, जबकि कारे लाल को उसके सिर को गोली छूते हुए निकल लगी. फिलहाल सभी का भागलपुर के जवहार लाल नेहरू अस्पताल में इलाज चल रहा है.
घायल राकेश यादव ने बताया कि इनका इस्माइलपुर के दियारा क्षेत्र में 16 बीघा जमीन है, जिसपर ये लोग खेती करते हैं. इस जमीन को सागर यादव कब्जा करने के लिए एक साल से लगातार कोशिश करता आ रहा है. सुबह करीब 10-11 बजे सागर यादव, मनोज यादव, अनुज यादव सहित करीब 10 लोग हथियार के साथ खेत पर आ धमके. खेत से बाहर निकलने को लेकर विवाद हो गया. इसके बाद हथियारबंद बदमाशों ने गोलीबारी शुरू कर दी, जिसमे पिता-पुत्र सहित चार लोग घायल हो गए.
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई है. सभी को इलाज कराने के लिए मायागंज अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस साल के 3 मार्च को भी गोलीबारी की गई थी. इसमें घायल राकेश यादव के भाई अजय यादव को गोली से छलनी कर दिया था. इस मामले में पप्पू यादव, मुकेश यादव, विकास यादव सहित कुल 6 आदमी नामजद किये गए थे, जिसमें 3 लोग जेल में हैं.