भागलपुर के बाद गोपालगंज में बम धमाका, लालू के गांव फुलवरिया में एक शख्स की मौत

1st Bihar Published by: Updated Wed, 09 Mar 2022 11:49:26 AM IST

भागलपुर के बाद गोपालगंज में बम धमाका, लालू के गांव फुलवरिया में एक शख्स की मौत

- फ़ोटो

GOPALGANJ :  इस वक्त की बड़ी खबर गोपालगंज से आ रही है. भागलपुर के बाद गोपालगंज में भी बम ब्लास्ट की खबर है. जोरदार बम ब्लास्ट की घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई है. घटना फुलवरिया थाना इलाके की है. फुलवरिया लालू प्रसाद यादव का पैतृक गांव है. बताया जा रहा है कि पटाखा बनाने के दौरान यह ब्लास्ट हुआ है. इसमें एक शख्स की मौत हो गई है.


मिली जानकारी के अनुसार गोपालगंज में पटाखा बनाने के दौरान यह धमाका हुआ है. धमाके में एक व्यक्ति की मौत तथा कई लोगों के घायल होने की सूचना है. घटना फुलवरिया के बथुआ बाजार की है. मृतक का नाम अलीम मियां बताया जा रहा है. पुलिस मौके पर पहुंचकर घटना की जांच कर रही है. मौके पर एसपी रवाना हो गए हैं. पुलिस ने धमाके वाली जगह की घेराबंदी शुरू कर दी है. घायलों को पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया है.


बता दें कि इससे पहले भागलपुर में पटाखा बनाने के क्रम में विस्फोट हुआ था. जिसमें 15 लोगों की मौत हो गई थी साथ ही दर्जनों लोग घायल हो गये थे. इस मामले की जांच अभी चल रही है. विस्फोट के दौरान 5 घर जलकर खाक हो गये थे.