BHAGALPUR: भागलपुर में पिछले दिनों हुए ट्रिपल मर्डर केस के आरोपी बाप-बेटा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए एसडीपीओ के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया गया था। टीम ने आरोपियों के ठिकानों पर छापामारी की और पूर्णिया के रुपौली थाना क्षेत्र से दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया।
दरअसल, नवगछिया के नवटोलिया गांव में बीते मंगलवार की शाम दोनों पिता-पुत्र ने मिलकर तीनों की उस वक्त हत्या कर दी थी जब वे घर से कहीं जा रहे थे। आरोपी पप्पू सिंह ने पहले अपनी बेटी चांदनी को रॉड से मार कर घायल कर दिया था और उसके बाद पत्नी को बचाने आए दामाद पर भी लोहे के रॉड से हमला कर दिया। इसके बाद आरोपी ने अपने बेटे धीरज को बुलाया और धीरज ने पिस्टल निकालकर तीनों को गोली मार दी थी।
दोनों ने गांव में ही लव मैरिज कर लिया था। जिसका विरोध कर रहे हैं बाप-बेटे ने आखिरकार बेटी-दामाद और नतनी को मौत की नींद सुला दी। मृतकों में 38 वर्षीय चंदन कुमार, उसकी 23 वर्षिय पत्नी चांदनी और डेढ़ साल की बेटी चंदू शामिल थे। तीनों को प्रमोद कुमार सिंह और उसके बेटे धीरज ने मिलकर मार डाला था। नवगछिया एसपी सुशांत कुमार सरोज ने बताया है कि दोनों ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है। जिस पिस्टल से गोली मारी गई थी उसे बरामद नहीं किया जा सका है।