BHAGALPUR : गंगा और कोसी नदी के जलस्तर में वृद्धि होने के कारण भागलपुर के कई इलाकों में बाढ़ का पानी घुस गया है जिले के जिन इलाकों में बाढ़ का पानी घुसा है उनमें कहलगांव, सबौर, नारायणपुर इस्माइलपुर, नाथनगर के अलावे दो दर्जन गांव शामिल हैं. एनएच 80 पर बाढ़ का पानी बहने के कारण गाड़ियों का परिचालन बंद कर दिया गया है.
उधर केंद्रीय जल आयोग ने उम्मीद जताई है कि अगले 24 घंटे के बाद नदियों के जलस्तर में गिरावट होनी शुरू हो जाएगी. गंगा नदी का जलस्तर साहिबगंज में आज सुबह खतरे के निशान से 30 सेंटीमीटर ऊपर था. कल सुबह तक इसमें 35 सेंटीमीटर कमी होने की संभावना है. कोसी नदी का जलस्तर बाल तारा में खतरे के निशान से 22 सेंटीमीटर ऊपर रिकॉर्ड किया गया. इसमें भी रविवार तक गिरावट होने की संभावना जताई गई है.
कहलगांव में गंगा नदी खतरे के निशान से 84 सेंटीमीटर नीचे है जबकि फरक्का में गंगा नदी का जलस्तर आज सुबह खतरे के निशान से 19 सेंटीमीटर ऊपर था. हालांकि रविवार की सुबह तक इसमें 60 सेंटीमीटर की कमी होने की संभावना जताई गई है.