DESK : भाभी को पानी की डिग्गी में डूबता देख पहले देवर ने छलांग लगाई और फिर देवरानी ने भी छलांग लगा दी. लेकिन तीनों एक-दूसरे को बचा नहीं पाए और भाभी के साथ ही साथ देवर और देवरानी की भी डूबकर मौत हो गई. एक ही घर में तीन लोगों की मौत के बाद कोहराम मच गया है.
यह मामला जैसलमेर जिले के नाचना थाना इलाके के जिये वाली गांव की है, जहां शनिवार को पानी की डिग्गी में डूबने से दो महिलाओं सहित तीन की मौत हो गई. हादसे की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंच पुलिस ने तीनों के शव को डिग्गी से बाहर निकाला और मोर्चरी में रखवा दिया है.
पुलिस ने बताया कि जियेवाली गांव में शनिवार की सुबह गांव की रहने वाली एक महिला गंवरी का पांव फिसल लया और जमीन में बनी पानी से भरी डिग्गी में गिर गई. महिला के चिल्लाने पर पास ही काम कर रहा उसका देवर 23 साल का रमेश भाग कर आया और अपनी भाभी को बचाने की कोशिश में डिग्गी में कूद गया. लेकिन तैरना नहीं आने के कारण दोनों डूबने लगे.
तभी रमेश की पत्नी रानी भी मौके पर पहुंच गई और दोनों को बचाने के लिए रानी ने भी डिग्गी में छलांग लगा दी और एक दूसरे को बचाने के चक्कर में कोई भी बाहर नहीं निकल पाया. इसके बाद ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी. जिसके बाद मौके पर पहुंचकर पुलिस ने तीनों के शवों को बाहर निकाला और उनके परिजनों को पूरे मामले की जानकारी दी. वहीं एक ही घर में तीन लोगों की मौत की जानकारी मिलते ही घऱ में कोहराम मच गया है.