Bettiah News: सुहागरात कैसे मनाया जाता है? इसकी शिक्षा दे रहे थे गुरूजी, हिन्दू-मुस्लिम करने का भी आरोप

Bettiah News: सुहागरात कैसे मनाया जाता है? इसकी शिक्षा दे रहे थे गुरूजी, हिन्दू-मुस्लिम करने का भी आरोप

BETTIAH: बेतिया के मंझौलिया प्रखंड क्षेत्र के मंझरिया शेख पंचायत स्थित राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय में छात्रों और अभिभावकों ने जमकर बवाल काटा। दरअसल यहां बच्चों को पढ़ाने वाले शिक्षक गेनालाल चौधरी पर छात्र-छात्राओं और अभिभावकों ने गंभीर आरोप लगाया है। छात्राओं से गंदी-गंदी अश्लील बातें करने और हिन्दू-मुस्लिम और जाति प्रथा करने का आरोप उक्त शिक्षक पर लगाया है। सुहागरात कैसे मनाया जाता है इसकी शिक्षा वो क्लासरूम में दे रहे थे। बच्चों ने यह गंभीर आरोप शिक्षक गेनालाल चौधरी पर लगाया है और अभिभावकों ने कार्रवाई की मांग की है। 


कार्रवाई की मांग को लेकर स्कूल में छात्र और अभिभावक पहुंचे थे और इस दौरान जमकर हंगामा करने लगे। हंगामे की सूचना पाकर मंझौली के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी अफिजुअल रहमान मौके पर पहुंचे और पूरे मामले की जानकारी ली। उन्होंने बच्चों और अभिभावकों से पूछताछ की। उन्होंने शिक्षक गेनालाल चौधरी पर लगे आरोप को सौ फीसदी सही पाया। जिसके बाद सहायक शिक्षक गेनालाल चौधरी का वेतन रोक दिया गया वही निलंबन की कार्रवाई के लिए उच्च पदाधिकारी को उन्होंने पत्र लिया है।


स्कूल में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं का आरोप है कि शिक्षक गेनालाल चौधरी ब्लैक बोर्ड पर अश्लील चित्र बनाकर पढ़ाते हैं और अश्लील बातें करते हैं। जब स्कूल में पढ़ने वाली लड़कियों ने इसकी शिकायत अपने परिजनों से की। तब परिजन गुस्सा हो गये और विद्यालय पहुंच गये लेकिन इसकी भनक लगते ही आरोपी शिक्षक गेनालाल छुट्टी पर चला गया। बच्चों ने बताया कि शिक्षक गेनालाल चौधरी विशेष जाति के बारे में भी अश्लील बातें और टिप्पणी करते हैं। यहां तक की माहावारी और सुहागरात तक की बातें क्लास में छात्र-छात्राओं से करते हैं। जिसे लेकर बच्चों में काफी नाराजगी देखी जा रही है। 


अभिभावकों के साथ बच्चों ने स्कूल में हंगामा मचाया और उक्त शिक्षक पर कार्रवाई की मांग की। कहा कि बच्चों को पढ़ाने के बजाय गेनालाल अश्लील बातें क्लासरूम में करता है जो एक शिक्षक को शोभा नहीं देता है। स्कूल में हंगामे की सूचना मिलते ही मंझौली के प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी हफ़िजूल रहमान स्कूल में पहुंचे और हंगामा कर रहे बच्चों और उनके अभिभावकों को उक्त शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई करने का आश्वासन दिया जिसके बाद उनका गुस्सा शांत हुआ। 


उन्होंने बच्चों और अभिभावकों से पूरी घटना की जानकारी ली। शिक्षक गेनालाल चौधरी पर जो आरोप लगाया जा रहा है वो सौ फीसदी सही पाया गया है। इसलिए आरोपी शिक्षक के वेतन पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाई गयी है वही उनके निलंबन के लिए वरीय अधिकारियों को पत्र लिखा जा रहा है। 


वही ग्रामीण मदन राम ने आरोपी शिक्षक गेनालाल चौधरी के बारे में बताया कि एक शिक्षक को इस तरह की ओझी हरकत शोभा नहीं देता है। इस तरह के लोग बच्चों का भविष्य बनाने के बजाए बर्बाद करने का काम करते हैं। गेनालाल चौधरी स्कूल के बच्चों से गंदी-गंदी अश्लील बातें करता है। अक्सर जाति और हिन्दू-मुस्लिम करता रहता और बच्चों की मानसिकता खराब करता है। ऐसे टीचर को यहां से हटाकर किसी दूसरे स्कूल में तबादला किया जाना चाहिए और कड़ी से कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए। 


बेतिया से संतोष कुमार की रिपोर्ट