बेतिया में जमीनी विवाद को लेकर ताबड़तोड़ फायरिंग, 5 महिलाओं को मारी गोली

1st Bihar Published by: Updated Sat, 24 Dec 2022 02:50:53 PM IST

बेतिया में जमीनी विवाद को लेकर ताबड़तोड़ फायरिंग, 5 महिलाओं को मारी गोली

- फ़ोटो

BETTIAH : बेतिया से गोलीबारी का एक मामला सामने आया है। यहां सीलिंग की परती जमीन को लेकर ताबड़तोड़ गोलियां चली है। इस घटना में पर्चाधारी पांच महिलाओं को भी गोली मार दी गई है जिसमें एक की हालत गंभीर बनी हुई है। सभी घायलों को इलाज के जीएमसीएच अस्पताल में एडमिट कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है। 



मामले से जुड़ी जो जानकारी सामने आई है उसके मुताबिक़ जमीन का मामला लंबे समय से कोर्ट में चल रहा था। 1985 में उक्त जमीन का पर्चा मिला था। आरोपी जबरदस्ती जमीन जोत रहे थे। जब महिलाओं ने इसका विरोध किया तो बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। उन्होंने पांच महिलाओं को गोली मार दी। गोलियों की तड़तडाहट से पूरे इलाके में सनसनी फ़ैल गई है। 



घटना जगदीशपुर थाना क्षेत्र के नकटी पटेरवा गांव की है। गोली लगते ही सभी महिलाएं घायल होकर गिर पड़ी। आनन-फानन में उन्हें इलाज के लिए  जीएमसीएच अस्पताल लाया गया है, जहां उनका इलाज जारी है।