बिहार: कपड़ा की दुकान में लगी भीषण आग, 50 लाख की संपत्ति जलकर खाक, नहीं पहुंचे दमकल कर्मी

बिहार: कपड़ा की दुकान में लगी भीषण आग, 50 लाख की संपत्ति जलकर खाक, नहीं पहुंचे दमकल कर्मी

BETTIAH: गर्मी के बढ़ने के साथ ही बिहार में अगलगी की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं. बिहार के बेतिया जिले में कपड़े की दुकान में आग लग गई. आग लगने के बाद सूचना देने के बावजूद दमकलकर्मी भीषण आग को बुझाने के लिए घटनास्थल पर नहीं पहुंचे. वही इस अगलगी में लगभग 50 लाख का सामान जल कर राख हो गया. 


यह अगलगी की घटना योगापट्टी थाना इलाके में मच्छरगांवा गांव की है जहां राजू वस्त्रालय दुकान में भीषण आग लग गई. सूचना मिलने के बाद आग लगने के लगभग दो घंटे के बाद तक दमकलकर्मी नहीं पहुंचे है. ग्रामीणों के द्वारा आग को बुझाने की कोशिश की जा रही है. लेकिन आग की लपटें इतनी तेज है कि आग पर काबू पाने में काफी मशक्कत करनी पड़ रही है. 


आग लगने से इलाके में चारों तरफ अफरा-तफरी का माहौल बना हुआ है. सभी ग्रामीण बाल्टी से पानी भर भरकर आग को बुझाने की कोशिश कर रहे हैं. वही ग्रामीणों में अग्निशमन की गाड़ी नहीं पहुंचने की वजह से काफी आक्रोश है. आग इतनी भीषण थी कि दुकान में कुछ भी नहीं बाख पाया है.