BETTIAH: सीपीआई के नेता और जेएनयू के पूर्व छात्र नेता कन्हैया कुमार की सभा पर पश्चिम चंपारण के एसडीएम ने रोक लगा दिया हैं. सभा को लेकर कन्हैया को परमिशन नहीं दिया है. एसडीएम विद्यानाथ पासवान ने कहा कि कन्हैया को पब्लिक मिटिंग करने की अनुमति नहीं दी गई है. इसलिए सभा को कोई सवाल ही नहीं हैं.
कल से यात्रा निकालने वाले हैं कन्हैया
कन्हैया कुमार गुरुवार से 'संविधान बचाओ-नागरिकता बचाओ' यात्रा शुरू करने वाले थे. यह यात्रा भितरहरवा के बापूधाम से शुरू होकर ये यात्रा गांधी मैदान पटना में 29 फरवरी को खत्म होगी. इस दिन गांधी मैदान मेंही CAA, NRC और NPR के विरोध में महारैली का आयोजन किया जाएगा.
यात्रा के दौरान कन्हैया कुमार सभा को संबोधित भी करेंगे, लेकिन जहां से इसकी शुरूआत होने वाली थी. लेकिन सभा करने की अनुमति कन्हैया कुमार को नहीं मिली है, कन्हैया कुमार अपने बयानों को लेकर वह विवादों रह चुके हैं. ऐसे में जिला प्रशासन ने सभा करने की अनुमति नहीं दी है. बता दें कि कन्हैया एनआरसी और सीएए के विरोध में शाहीन बाग, पटना के सब्जीबाग, गया समेत कई जगहों पर सभा को संबोधित कर चुके हैं. अब कन्हैया बिहार में इसको लेकर यात्रा पर निकाल रहे हैं. लेकिन यात्रा से पहले ही उनको झटका लगा है. अब देखना है कि क्या आगे भी कन्हैया के सभा को लेकर परमिशन मिलता है या नहीं.