1st Bihar Published by: ALOK KUMAR Updated Sat, 02 Sep 2023 10:20:08 PM IST
- फ़ोटो
BETTIAH: इस वक्त की बड़ी खबर बेतिया से आ रही है, जहां जहरीली शराब पीने से दो लोगों की संदिग्ध मौत हो गई है और कई लोग गंभीर रूप से बीमार हैं जबकि दो लोगों का इलाज बेतिया जीएमसीएच में चल रहा है।
बता दें कि दो लोगों में से एक मृतक अशोक साह का दाह संस्कार परिजनों ने कर दिया है और किशोरी साह का शव बरामद कर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए बेतिया जीएमसीएच भेज दिया है। जहरीली शराब की बात जिले में आग की तरह फैल गई है।
बेतिया एसपी अमरकेश डी ने बताया कि दो लोगों की संदिग्ध मौत हुई है, जिसका जांच किया जा रहा है। पुलिस ने आशु पासवान को अपने गाड़ी से लेकर जीएमसीएच लाया जहां उसकी इलाज चल रही है। घटना मझौलिया थाना क्षेत्र के लाल सरैया गांव की है।