BETTIAH : बेतिया स्थित GMCH में 24 घंटे से ज्यादा का समय बीत जाने के बावजूद स्वास्थ्य सेवाएं बहाल नहीं हो सकी हैं। जिससे यहां भर्ती मरीजों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। शुक्रवार को इलाज के अभाव में दो मरीजों की मौत हो गई।
अस्पताल में इलाज कराने पहुंचे मरीज के परिजनों ने लापरवाही का आरोप लगाया है। नौतन के वीरेंद्र बैठा की पत्नी ने आरोप लगाया कि इलाज नहीं होने के कारण उनके नवजात बच्चे की मौत हो गई है। वीरेंद्र बैठा की पत्नी रानी देवी ने बताया कि गुरुवार के दिन नौतन पीएचसी में बेटे को जन्म दिया था। बच्चे की तबीयत ठीक नहीं होने पर जीएमसीएच के शिशु वार्ड में भर्ती कराया गया था। जहां इलाज के अभाव में उसकी मौत हो गई।
वहीं एक अन्य मरीज अनिल कुमार सिंह की आईसीयू में इलाज के अभाव में मौत हो गई है। आईसीयू में मृत पड़े अनिल सिंह का शव घंटों पड़ा रहा और परिजन घंटो परेशान रहे। मृतक मरीज के शरीर से मेडिकल किट नही निकलने के कारण परिजन काफी परेशान दिखे। मृतक के परिजनों ने आरोप लगाया है कि सुबह में दवा देने के बाद कोई भी मेडिकल स्टाफ मरीज को देखने नहीं आया। मरीज को इलाज नहीं किया गया जिसके कारण उसकी मौत हो गई।
बताते चलें कि बीते गुरुवार को एमबीबीएस इंटर्न छात्र और जीएनएम के बीच जमकर मारपीट हुई थी। उसके बाद सभी जीएनएम स्टाफ हड़ताल पर चले गए हैं और अस्पताल के गेट पर धरना पर बैठ गए हैं। धरना दे रहे जीएनएम स्टाफ की मांग है कि आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर कड़ी कार्रवाई की जाए। हड़ताल के कारण अस्पताल की स्वास्थ्य व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है। जिससे मरीजों का ठीक ढंग से इलाज नहीं हो पा रहा है।