बेतिया: भारत नेपाल बॉर्डर से चरस के साथ एक तस्कर गिरफ्तार, एसएसबी ने की कार्रवाई

बेतिया: भारत नेपाल बॉर्डर से चरस के साथ एक तस्कर गिरफ्तार, एसएसबी ने की कार्रवाई

BETTIAH: SSB ने बड़ी सफलता हासिल की है। भारत नेपाल बॉर्डर पर तैनात नगरदेही बीओपी के SSB जवानों ने 4 किलो 900 ग्राम चरस के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गये तस्कर की पहचान नेपाल के पथरैया थाना क्षेत्र के पटेरवा गांव निवासी कैलाश प्रसाद के 18 वर्षीय पुत्र गजेंद्र यादव के रूप में की गई है। गिरफ्तार गजेन्द्र यादव को जेल भेज दिया गया है। 




 44वीं बटालियन के असिस्टेंट कमांडेंट अनूप कुमार तिवारी ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की गयी थी। जिसमें चार किलो 900 ग्राम चरस के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार तस्कर नेपाल से भारतीय क्षेत्र में चरस की खेप लेकर प्रवेश करने के फिराक में था तभी एसएसबी ने कार्रवाई की। जब तस्कर की तलाशी ली गई तब उसके पास से वाटर प्रूफ पॉकेट में रखे चरस के 5 पॉकेट बरामद किया गया। जिसके बाद तस्कर को भंगहा पुलिस के हवाले कर दिया गया। बरामद चरस की कीमत 98 हजार रुपये बतायी जा रही है। वही भंगहा थानाध्यक्ष मनोज कुमार प्रसाद ने बताया कि गिरफ्तार तस्कर को जेल भेजा गया है।