1st Bihar Published by: Updated Sun, 18 Jul 2021 10:00:16 PM IST
- फ़ोटो
DESK: बेतिया में जहरीली शराब से मौत मामले में पुलिस की कार्रवाई जारी है। इस मामले में अब तक 46 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। अन्य की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है। पुलिस ने 163 लीटर देसी शराब और 102 लीटर विदेशी शराब बरामद किया है। 1200 लीटर अर्धनिर्मित शराब को भी नष्ट किया गया है। पुलिस ने इस दौरान 4 बाइक भी बरामद किया है। बेतिया और बगहा पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई की है। रामनगर एसडीपीओ, नरकटियागंज एसडीपीओ और शिकारपुर अंचल के इंस्पेक्टर रामनगर और शिकारपुर थानाध्यक्ष से स्पष्टीकरण मांगी गयी है। वही सवैया और जोगिया गांव के दो चौकीदार को निलंबित किया जा चुका है।
लौरिया थाना क्षेत्र में बीते दिनों शराब पीने से 16 लोगों की मौत की घटना से प्रशासनिक महकमें में खलबली मची हुई है। उसके बाद से जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन के द्वारा संयुक्त रूप से कार्रवाई की जा रही है। इस मामले में बेतिया के प्रभारी पुलिस अधीक्षक सह बगहा के पुलिस अधीक्षक किरण गोरख जाधव ने नरकटियागंज व रामनगर के एसडीपीओ सहित शिकारपुर अंचल के पुलिस निरीक्षक, शिकारपुर व रामनगर के धानाध्यक्ष से स्पष्टीकरण की मांग की गयी है। मामले के उद्दभेदन के लिए विशेष निर्देश जारी किया गया है । इस दौरान लौरिया थाना पहुंच इस ममले में दर्ज कांड की समीक्षा की । मौके पर पुलिस पदाधिकारियों को कांड निष्पादन के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। साथ ही श्वान दस्ता की मदद से सभी अभियुक्तों के घर की सघन तलाशी लेने के काम को और अधिक तेजी से करने का निर्देश दिया ।