रोहिणी के बाद अब तेजप्रताप यादव भी लड़ेंगे लोकसभा चुनाव, पार्टी ने इस सीट ने बनाया अपना कैंडिडेट

रोहिणी के बाद अब तेजप्रताप यादव भी लड़ेंगे लोकसभा चुनाव, पार्टी ने इस सीट ने बनाया अपना कैंडिडेट

DESK: लालू परिवार के लिए एक और अच्छी खबर है। अब राजद सुप्रीमों लालू यादव के दमाद तेजप्रताप यादव को लोकसभा का टिकट दिया गया है। इसके बाद अब लालू फैमिली में खुशी का माहौल है। लोकसभा चुनाव के लिए सपा ने अब तक 45 प्रत्याशियों के नामों का एलान कर चुकी है, जिसमें से पांच प्रत्याशी खुद यादव परिवार से हैं।


दरअसल, आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद के दामाद तेजप्रताप यादव को समाजवादी पार्टी ने टिकट दिया है। तेजप्रताप यादव यूपी के कन्नौज सीट से ताल ठोकेंगे। समाजवादी पार्टी ने आज एक और लिस्ट जारी किया, जिसमें तेजप्रताप यादव का भी नाम शामिल हैं। कन्नौज सीट को लेकर बहुत दिनों से समाजवादी पार्टी में असमंजस की स्थिति थी और कहा जा रहा था कि यहां से अखिलेश खुद चुनाव मैदान में उतर सकते थे लेकिन अब पार्टी ने यहां से तेजप्रताप यादव को अपना कैंडिडेट बनाया है। 


अखिलेश यादव ने अब अपने भतीजे को अपनी पुरानी सीट से ताल ठोकने के लिए चुनावी अखाड़े में उतार दिया है। सपा द्वारा जारी की गई लिस्ट के मुताबिक बलिया से सनातन पाण्डेय को उम्मीदवार बनाया गया है, जो नीरज शेखर के खिलाफ चुनावी मैदान में होंगे। हालांकि, तेज प्रताप यादव मैनपुरी से सांसद रह चुके हैं। 


आपको बताते चलें कि, 2014 में मुलायम सिंह यादव ने मैनपुरी सीट छोड़ दी थी वहीं उपचुनाव में सपा ने तेजप्रताप यादव को मैदान में उतारा था। उसके बाद उन्होंने मैनपुरी सीट छोड़ दी थी, जिस पर हुए उपचुनाव में सपा ने तेज प्रताप को मैदान में उतार दिया था और वो पहली बार लोकसभा चुनाव में जीत दर्ज कर ससंद पहुंचे थे। तेज प्रताप यादव, बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राजद प्रमुख लालू यादव के दामाद हैं।