बेरोजगारी को लेकर तेजस्वी ने सरकार से पूछा सवाल..बेरोजगारों को 19 लाख नौकरियां देने के वादे का क्या हुआ?

बेरोजगारी को लेकर तेजस्वी ने सरकार से पूछा सवाल..बेरोजगारों को 19 लाख नौकरियां देने के वादे का क्या हुआ?

PATNA: बेरोजगारी को लेकर आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने बिहार सरकार पर हमला बोला है। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सरकार से यह पूछा है कि बेरोजगारों को 19 लाख नौकरियां देने के वादे का क्या हुआ? जो वादा एनडीए की सरकार ने बिहार के युवाओं से किया था। 


आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने ट्वीट करते हुए यह लिखा कि "NDA सरकार द्वारा बिहार के युवाओं और बेरोजगारों को 19 लाख नौकरियाँ देने के वादे का क्या हुआ?" डबल इंजन की सरकार के वायदों ने युवाओं के वर्तमान और भविष्य दोनों को चौपट कर दिया है।


तेजस्वी यादव ने यह दावा किया है कि बीते एक साल में बिहार में 15 लाख नौकरियां और रोजगार समाप्त हुए हैं। एनडीए सरकार ने चुनाव के वक्त 19 लाख रोजगार देने का बिहार की जनता से वादा किया था। अब सरकार यह बताए कि उन वादों का आखिर हुआ क्या? 


जो सपने बिहार के युवाओं को आपने दिखाया उसका क्या हुआ? डबल इंजन की सरकार के झूठे वादों ने बिहार के युवाओं का वर्तमान और भविष्य दोनों बर्बाद कर दिया।


नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने ट्विटर पर यह भी लिखा कि "दो पीढ़ियों को बर्बाद करने वाली 16 वर्षों की नीतीश सरकार बताएं उनकी रोजगार नीति क्या है? बेरोजगारी खत्म करने तथा उद्योग-धंधे स्थापित करने को लेकर सरकार का ब्लूप्रिंट और विजन क्या है?"