बेरोजगारी के खिलाफ तेजस्वी का बड़ा एलान, कल मिशन 999 में शामिल होने का आह्वान

बेरोजगारी के खिलाफ तेजस्वी का बड़ा एलान, कल मिशन 999 में शामिल होने का आह्वान

PATNA : नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बेरोजगारी के खिलाफ बड़ा एलान किया है. उन्होंने सभी बेरोजगारों को एक साथ आने का आग्रह किया है. तेजस्वी ने कहा कि वह नई सोच के युवा हैं, इसलिए समाज के हर तबके को एकसाथ लेकर चलना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि कई लोगों की स्पेशल टीम बनाकर बेरोजगारी दूर करने का प्लान बनाया जा रहा है. जल्द ही यह ब्लू प्रिंट जनता के सामने होगा.




तेजस्वी ने कहा की रोजगार नहीं होने के कारण लोगों के पास पैसा नहीं है. उन्होंने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री अगर रोजगार नहीं दे सकते हैं तो उन्हें भी अपनी कुर्सी छोड़ देनी चाहिए. तेजस्वी ने मीडिया से भी बेरोजगारी और आर्थिक हालत के संकट को उठाने का आग्रह किया. उन्होंने कहा कि युवाओं के आवाज  परेशानी को मीडिया में दिखाना चाहिए.


तेजस्वी ने 9 सितंबर को रात में 9 बजे घर की सारी लाइटें बंद कर के लालटेन जलाने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि वे खुद भी अपनी मां राबड़ी देवी के साथ लालटेन जलाएंगे. राज्य से बेरोजगारी की समस्या को खत्म करने के लिए लालटेन या मोमबत्ती जलाने का आह्वान आरजेडी की ओर से किया गया है. तेजस्वी यादव ने राजद कार्यकर्ताओं के अलावा सामाजिक कार्यकर्ताओं को भी अपील किया कि बेरोजगार नौजवानों के लिए साथ आएं  और उम्मीद की रौशनी जलाएं. 




तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश के ऊपर हमला बोलते हुए कहा कि सरकार दलितों और महादलितों की हत्या को बढ़ावा दे रही है. एससी या एसटी जाति के किसी भी व्यक्ति की हत्या हो जाने पर उनके परिवार के एक सदस्य सरकारी नौकरी देने का आदेश राज्य सरकार का एक गलत फैसला है. इससे राज्य  घटनाएं बढ़ने की संभावना है.