PATNA : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज लोहिया पथ चक्र दूसरे के दूसरे पेज का उद्घाटन करने पहुंचे थे। जहां एक बेरोजगार युवक ने सीएम नीतीश कुमार के सामने ही नौकरी देने की मांग करने लगा। यह युवक सीएम की सुरक्षा बैरक को तोड़ते हुए मुख्यमंत्री के करीब पहुंच गया और कहने लगा कि उन्हें उसे दिल्ली के बिहार भवन में नौकरी दी जाए। उसके बाद उस युवक को सीएम सुरक्षा में शामिल पुलिसकर्मी ने अरेस्ट कर लिया है।
दरअसल, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज लोहिया पथ चक्र फेज-2 का उद्घाटन किया। राजधानी का यह पहला प्रोजेक्ट है, जिसे रिकॉर्ड समय में पूरा किया गया है। इसके चालू होने के बाद बेली रोड और बोरिंग कैनाल रोड में जाम की समस्या से लोगों को राहत मिलेगी। तभी एक युवक सीएम की सुरक्षा बैरक को तोड़ते हुए सीएम नीतीश कुमार के काफी करीब पहुंच गया और हाथों में पोस्टर लेकर यह कहने लगा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दिल्ली के बिहार भवन में बिहार युवाओं को रोजगार दो।
वही, इस युवक की बात सुन सीएम नीतीश कुमार उसके तरफ पलटे और मौके पर मौजूद अधिकारियों को कहा कि उसके हाथ में जो कागज है उसे ले लीजिए उसके बाद सीएम नीतीश कुमार आगे बढ़ते चले गए। जसी दौरान सीएम की सुरक्षा में दखलअंदाजी के मामले में पुलिस ने इस युवक को अपने कब्जे में ले लिया।
मालुम हो कि, सीएम ने आज लोहिया पथ चक्र फेज-2 का उद्घाटन किया। बेली रोड पर दरोगा राय पथ से होते हुए हड़ताली मोड़ और बोरिंग कैनाल रोड के बीच लोहिया पथ चक्र प्रोजेक्ट का दूसरा फेज बनाया गया है। इसके बनने से बेली रोड पर पिक आवर में जो जाम की समस्या है, उससे लोगों को निजात मिलेगी। इस प्रोजेक्ट के माध्यम से बिहार में पहली बार स्वैप सिस्टम पर काम किया जा रहा है, जिससे लोग अपना रास्ता बदल पाएंगे।