DESK : केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण लोकसभा में आज देश का आम बजट पेश कर रही हैं. वित्त मंत्री ने पश्चिम बंगाल समेत कई चुनावी राज्यों के लिए महत्वपूर्ण एलान किया है.
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि बंगाल में 25 हजार करोड़ रुपए की लागत से हाईवे बनेंगे. कोलकाता-सिलीगुड़ी रोड का अपग्रेडेशन होगा. 34 हजार करोड़ रुपए असम में नेशनल हाईवेज पर खर्च होंगे. केरल में 1100 किमी नेशनल हाईवे बनेंगे. इसके तहत मुंबई-कन्याकुमारी कॉरिडोर भी बनेगा. केरल में इस पर 65 हजार करोड़ रुपए खर्च होंगे.
वित्त मंत्री ने कहा कि भारत्माला प्रोजेक्ट के लिए 3.3 लाख करोड़ रुपये दिए जा चुके हैं. रोड इन्फ्रास्ट्रक्चर के लिए इकोनॉमिक कॉरिडोर बनाए जाएंगे. 3500 किमी नेशनल हाईवेज प्रोजेक्ट के तहत तमिलनाडु में 1.03 लाख करोड़ रुपए खर्च होंगे. इसका कंस्ट्रक्शन अगले साल शुरू होगा.