DESK : पश्चिम बंगाल समेत पांच राज्यों में इस साल विधानसभा चुनाव होने हैं. इन सभी राज्यों में चुनाव जीतने के लिए पार्टियां पूरी जोर आजमाइश कर रही हैं. इसी कड़ी में आज भारतीय जनता पार्टी ने पश्चिम बंगाल चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है. बंगाल चुनाव के लिए जारी की गई तीसरी लिस्ट में केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो समेत चार सांसदों को मैदान में उतार दिया है.
आपको बता दें कि बाबुल सुप्रियो को टॉलीगंज से टिकट दिया गया है. वहीं, एक्टर यशदासगुप्ता को चंडीतला से मैदान में उतारा गया है. सांसद लॉकेट चटर्जी चुरचुरा से चुनाव लड़ेंगी. अंजना बासु सोनारपुर साउथ से, राजीव बनर्जी डोमजुर से, पायल सरकार बेहाला ईस्ट से और अलीपुरद्वार से अशोक लाहिरी को टिकट दिया गया है. बीजेपी की लिस्ट में कई सांसद, एक्टर-एक्ट्रेस और जाने पहचाने नाम हैं.
जानकारी हो कि बंगाल चुनाव के लिए बीजेपी की तरफ से 65 नामों की घोषणा की गई है. इनमें से 27 उम्मीदवार तीसरे चरण के लिए हैं. वहीं 38 नाम चौथे चरण के लिए हैं. इसमें रबीन्द्रनाथ भट्टाचार्य का नाम भी शामिल है. जिन्हें सिंहपुर से टिकट मिला है. स्वप्न दास गुप्ता को तारकेश्वर से चुनावी मैदान में उतारा गया है. निशित परमानिक को दीनहाटा सीट से, इंद्रनील दास को कासबा से, एक्ट्रेस तनुश्री चक्रवर्ती को हावड़ा श्यामपुर से टिकट दिया गया है.