DESK : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोलकाता के ब्रिगेड परेड ग्राउंड में महारैली को संबोधित कर रहे हैं. ब्रिगेड मैदान में पीएम मोदी ने मिशन बंगाल का आगाज किया. इस महारैली में पीएम मोदी के साथ बॉलीवुड अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती भी मौजूद हैं. प्रधानमंत्री ने अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती की जमकर तारीफ की है. मंच से उन्होंने मिथुन चक्रवर्ती की सफलता को एक उदाहरण के तौर पर पेश किया.
ब्रिगेड परेड ग्राउंड में बंगाल के लोगों को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि उन्हें राजनीतिक जीवन में सैकड़ों रैलियों को संबोधित करने का सौभाग्य मिला, लेकिन इतने लंबे कार्यकाल में उन्होंने कभी इतने बड़े विशाल जन समूह का आशीर्वाद मिला हो, ऐसा दृश्य उन्हें आज देखने को मिला.
उन्होंने बताया कि ब्रिगेड ग्राउंड के आसपास, एक तरफ स्वामी विवेकानंद जी का जन्मस्थान है, तो दूसरी तरफ नेताजी सुभाष चंद्र बोस का निवास स्थान है. एक तरफ महर्षि श्री ऑरोबिन्दों का जन्मस्थान है, तो दूसरी तरफ श्यामा प्रसाद मुखर्जी का जन्मस्थान है. बंगाल से निकले महान व्यक्तित्वों ने एक भारत, श्रेष्ठ भारत की भावना को सशक्त किया. बंगाल की इस धरती ने एक विधान, एक निशान, एक प्रधान के लिए बलिदान देने वाला सपूत हमें दिया. ऐसी पावन मिट्टी को मैं नमन करता हूं.
महारैली की शुरुआत होने से पहले बॉलीवुड अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती को बंगाल बीजेपी के अध्यक्ष दिलीप घोष ने पार्टी की सदस्यता दिलाई. पश्चिम बंगाल में 8 चरणों में होने वाले विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद पीएम मोदी की महारैली पश्चिम बंगाल में भाजपा का पहला सबसे बड़ा कार्यक्रम है.