बेख़ौफ़ डकैतों ने चार घरों में डाला डाका, 10 लाख कैश और ज्वेलरी लेकर हुए फरार

बेख़ौफ़ डकैतों ने चार घरों में डाला डाका, 10 लाख कैश और ज्वेलरी लेकर हुए फरार

GAYA : बिहार में अपराधियों का तांडव बढ़ता जा रहा है. प्रशासनिक कार्रवाई से बेख़ौफ़ होकर अपराधी आये दिन बड़ी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. ताजा मामला गया जिले का है जहां हथियारबंद अपराधियों ने चार घरों में भीषण डाका डाला. 


मामला बेलागंज थाना क्षेत्र के गोबराहा टोला जहाना का बताया जा रहा है. डकैती के दौरान अपराधियों द्वारा कई राउंड फायरिंग करने की भी बात सामने आ रही है जिससे लोगों में दहशत का माहौल देखा जा रहा है. 


ग्रामीणों के अनुसार हथियारबंद अपराधियों ने भूषण केवट, प्रवेशी केवट, फोनू यादव और नगीना यादव के घरों में डाका डालते हुए लगभग दस लाख रुपये के सोने चांदी के गहने और नगदी समेत अन्य कीमती सामानों पर हाथ साफ़ किया है. वहीं सूचना पर पहुंची बेलागंज थाने की पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.