पटना में नगर निगम की लापरवाही से खुला मेनहोल बना जानलेवा, नाले में गिरा बच्चा पहली उड़ान बनी आखिरी सफर, सऊदी नौकरी पर निकले युवक ने फ्लाइट में दम तोड़ा, विदेश में नौकरी का सपना रह गया अधूरा जमुई में नक्सलियों की बड़ी साजिश नाकाम, जंगल से 24 सिलेंडर बम बरामद भागलपुर-हंसडीहा मुख्य मार्ग पर भीषण सड़क हादसा, महिला की मौत, 6 की हालत गंभीर Patna News: पटना एयरपोर्ट के लिए जारी हुआ नया आदेश, उल्लंघन किया तो होगी कड़ी कार्रवाई बेगूसराय में टला बड़ा हादसा: चलती ट्रेन के इंजन में लगी आग, यात्रियों ने कूदकर बचायी अपनी जान गांधी सेतु पर ट्रक और पिलर के बीच फंसा बाइक सवार, ट्रैफिक पुलिस ने किया रेस्क्यू AI in election: AI की चालबाज़ी से उलझे बिहार के वोटर! फर्जी कॉल्स-Deepfake से फैला भ्रम, अब चुनाव आयोग कसेगा शिकंजा! प्यार के लिए लड़का बना लड़की, अब पति किन्नर से शादी की जिद पर अड़ा Bihar politics : तेजस्वी ने किया 'महिला संवाद' पर हमला, जदयू का पलटवार...क्या महिलाओं की तरक्की से डरते हैं नेता प्रतिपक्ष?
DESK: बिहार में नई सरकार बनने के बाद अपराधिक वारदाते भी बढ़ गयी है। पटना, सासाराम, गया, गोपालगंज के बाद अब बक्सर और भोजपुर में भी अपराधी बेखौफ दिखे। आरा में हथियारबंद बदमाशों ने युवक को गोली मार दी है। घायल युवक को आनन फानन में आरा शहर के बाबू जरा स्थित निजी नर्सिंग होम में एडमिट कराया गया है। जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।
हालांकि घटना का कारण अब तक स्पष्ट नहीं हो सका है। मौके पर पहुंची पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी है। घटना जगदीशपुर थाना क्षेत्र के मझुपुर गांव के बधार स्थित पुल के पास की है जहां अपराधियों ने इस घटना अंजाम दिया है। दूसरी वारदात बक्सर जिले से आ रही है जहां बाइक सवार अपराधियों ने वार्ड पार्षद के बेटे को गोली मार दी है।
गोली युवक की जांघ में लगी है। प्राथमिक उपचार के बाद युवक की गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने हायर सेंटर रेफर कर दिया है। घटना नगर थाना क्षेत्र के मेन रोड की है जहां इस घटना से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। मौके पर पहुंची पुलिस फिलहाल पूरे मामले की छानबीन में जुटी है।
बक्सर के बड़ी मस्जिद के समीप अज्ञात अपराधियों ने वार्ड पार्षद के पुत्र को गोली मार दी। युवक शहर के जई मोहल्ले के रहने वाला वार्ड पार्षद रमेश वर्मा का पुत्र ऋषि कुमार बताया जाता है. बताया जाता है कि ऋषि कुमार गुरुवार की देर शाम सत्य देव मिल के समीप सब्जी खरीद कर अपने घर जा रहा था. इसी बाद बड़ी मस्जिद के पास बाइक सवार अपराधी आया और उसे गोली मार दी. जिसमें एक गोली उसके पैर में जा लगी और वह जख्मी होकर जमीन पर गिर पड़ा
उसे गिरता देख अपराधी बाइक लेकर भागने में सफल रहे. गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और जख्मी को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने इलाज कर उसे बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया. वहीं इसकी सूचना नगर थाना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही नगर थाने की पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई. नगर थानाध्यक्ष दिनेश कुमार मालाकार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. अभी तक किसी तरह का कोई आवेदन नहीं मिला है. घटना कुछ आपसी विवाद लग रहा है. बहुत जल्द घटना में शामिल सभी आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा.
वही गोपालगंज में महिला सहित तीन लोगों को गोली मारी गयी है। इस दौरान एक महिला की मौत भी हो गयी है जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल बताये जा रहे हैं। परिवार के अन्य सदस्यों को भी चाकू मारकर घायल किया गया है।
परिजनों का आरोप है कि शराब बेचने को लेकर पुलिस से शिकायत की थी जिससे गुस्साएं शराब कारोबारियों ने इस घटना को अंजाम दिया है। मामला उचकागांव के जमसड़ गांव का है। गोपालगंज के ही उचकागांव के झिरवा पंचायत के मुखिया मो.नजीर अहमद पर दिनदहाड़े फायरिंग की गयी।
बाइक सवार अपराधियों ने स्कूल में घुसकर हमला किया। गोलीबारी में मुखिया बाल-बाल बच गये। वही सासाराम में गैस एजेंसी संचालक को अपराधियों ने गोली मार दी है। संझौली इलाके में एजेंसी संचालक वीर बहादुर सिंह को गोली लगने के बाद गंभीर हालत में निजी अस्पाल में उन्हें भर्ती कराया गया है। इस घटना से इलाके में दहशत का माहौल है।