Cricket: क्लीन बोल्ड करने के मामले में यह भारतीय गेंदबाज सबसे आगे, कुंबले और कपिल देव को भी पछाड़ा Illegal Immigrants: रोहिंग्या और बांग्लादेशियों पर और सख्त हुई सरकार, अब यहां बनाए गए 4 डिटेंशन सेंटर INDvsENG: ICC के इस नियम से गुस्सा हुए इंग्लैंड के कप्तान, कहा "इन्हें कॉमन सेंस की जरुरत" Bihar Flood Alert: बिहार के कई जिलों में बाढ़ का खतरा, खोले गए फरक्का बराज के सारे गेट Bihar Crime News: बिहार में सरपंच की गोली मारकर हत्या, पुलिस छापेमारी में जुटी Bihar Weather: बिहार में अगले 7 दिन बारिश का तांडव, इन जिलों के लोगों को बरतनी होगी विशेष सावधानी बगहा में खाद की किल्लत से नाराज़ किसानों ने NH-727 पर किया चक्का जाम, प्रशासन से मांगा समस्या का समाधान बिहार में अपराधी बेलगाम: सारण में दिनदहाड़े 7 लाख की लूट, पेट्रोल पंप कर्मी को बनाया निशाना सीतामढ़ी में बच्चा चोर समझकर मानसिक विक्षिप्त युवक की भीड़ ने की पिटाई, हालत गंभीर बड़हरा से अयोध्या के लिए तीर्थयात्रियों का दूसरा जत्था रवाना, अजय सिंह ने झंडी दिखाकर 80 श्रद्धालुओं को किया प्रस्थान
1st Bihar Published by: Updated Thu, 18 Aug 2022 09:28:14 PM IST
- फ़ोटो
DESK: बिहार में नई सरकार बनने के बाद अपराधिक वारदाते भी बढ़ गयी है। पटना, सासाराम, गया, गोपालगंज के बाद अब बक्सर और भोजपुर में भी अपराधी बेखौफ दिखे। आरा में हथियारबंद बदमाशों ने युवक को गोली मार दी है। घायल युवक को आनन फानन में आरा शहर के बाबू जरा स्थित निजी नर्सिंग होम में एडमिट कराया गया है। जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।
हालांकि घटना का कारण अब तक स्पष्ट नहीं हो सका है। मौके पर पहुंची पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी है। घटना जगदीशपुर थाना क्षेत्र के मझुपुर गांव के बधार स्थित पुल के पास की है जहां अपराधियों ने इस घटना अंजाम दिया है। दूसरी वारदात बक्सर जिले से आ रही है जहां बाइक सवार अपराधियों ने वार्ड पार्षद के बेटे को गोली मार दी है।
गोली युवक की जांघ में लगी है। प्राथमिक उपचार के बाद युवक की गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने हायर सेंटर रेफर कर दिया है। घटना नगर थाना क्षेत्र के मेन रोड की है जहां इस घटना से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। मौके पर पहुंची पुलिस फिलहाल पूरे मामले की छानबीन में जुटी है।
बक्सर के बड़ी मस्जिद के समीप अज्ञात अपराधियों ने वार्ड पार्षद के पुत्र को गोली मार दी। युवक शहर के जई मोहल्ले के रहने वाला वार्ड पार्षद रमेश वर्मा का पुत्र ऋषि कुमार बताया जाता है. बताया जाता है कि ऋषि कुमार गुरुवार की देर शाम सत्य देव मिल के समीप सब्जी खरीद कर अपने घर जा रहा था. इसी बाद बड़ी मस्जिद के पास बाइक सवार अपराधी आया और उसे गोली मार दी. जिसमें एक गोली उसके पैर में जा लगी और वह जख्मी होकर जमीन पर गिर पड़ा
उसे गिरता देख अपराधी बाइक लेकर भागने में सफल रहे. गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और जख्मी को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने इलाज कर उसे बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया. वहीं इसकी सूचना नगर थाना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही नगर थाने की पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई. नगर थानाध्यक्ष दिनेश कुमार मालाकार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. अभी तक किसी तरह का कोई आवेदन नहीं मिला है. घटना कुछ आपसी विवाद लग रहा है. बहुत जल्द घटना में शामिल सभी आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा.
वही गोपालगंज में महिला सहित तीन लोगों को गोली मारी गयी है। इस दौरान एक महिला की मौत भी हो गयी है जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल बताये जा रहे हैं। परिवार के अन्य सदस्यों को भी चाकू मारकर घायल किया गया है।
परिजनों का आरोप है कि शराब बेचने को लेकर पुलिस से शिकायत की थी जिससे गुस्साएं शराब कारोबारियों ने इस घटना को अंजाम दिया है। मामला उचकागांव के जमसड़ गांव का है। गोपालगंज के ही उचकागांव के झिरवा पंचायत के मुखिया मो.नजीर अहमद पर दिनदहाड़े फायरिंग की गयी।
बाइक सवार अपराधियों ने स्कूल में घुसकर हमला किया। गोलीबारी में मुखिया बाल-बाल बच गये। वही सासाराम में गैस एजेंसी संचालक को अपराधियों ने गोली मार दी है। संझौली इलाके में एजेंसी संचालक वीर बहादुर सिंह को गोली लगने के बाद गंभीर हालत में निजी अस्पाल में उन्हें भर्ती कराया गया है। इस घटना से इलाके में दहशत का माहौल है।