बेगूसराय में आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन, बिना अनुमति के बुलाई गई सभा, माकपा नेता सहित 200 अज्ञात लोगों पर FIR

बेगूसराय में आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन, बिना अनुमति के बुलाई गई सभा, माकपा नेता सहित 200 अज्ञात लोगों पर FIR

BEGUSARAI: 16 मार्च को 8वीं लोकसभा चुनाव की तारीखों का एलान होते ही देश में आदर्श आचार संहिता (Model Code of Conduct) लागू हो गई है। जिसमें कई तरह की पाबंदियां लगाई गयी है। लेकिन बिहार के बेगूसराय जिले में बिना किसी अनुमति के सभा आयोजित की गयी। आदर्श आचार संहिता लागू होने के बावजूद कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी की सभा हुई। 


लेकिन सभा करना पार्टी के नेताओं को भारी पड़ गया। इनके खिलाफ रविवार की शाम आदर्श आचार संहिता उल्लंघन का केस दर्ज किया गया है। उड़न दस्ता टीम के पदाधिकारी सह प्रभारी बीईओ भगवानपुर सुनील कुमार राय ने लोकल थाने में एफआईआर दर्ज कराया है। इसमें माकपा नेता रामभजन सिंह, रत्नेश झा समेत 200 अज्ञात लोगों को आरोपित बनाया गया है। 


प्राथमिकी के अनुसार माकपा नेता बिना प्रशासन की अनुमति लिए रविवार को सूर्यपुरा मंदिर मैदान में आमसभा कर रहे थे। लगभग दो सौ लोग पार्टी का झंडा लिए हुए थे। इसकी सूचना पर सीओ रानू कुमार सूर्यपुरा पहुंचे और सभा को बंद करने को कहा इसके बावजूद सभा जारी रही। थानाध्यक्ष पवन कुमार ने बताया कि पुलिस ने थाने में कांड संख्या 70/2024 दर्ज कर लिया है। फिलहाल आगे की कार्रवाई की जा रही है।