BEGUSARAI: बेगूसराय पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने चर्चित ट्रिपल हत्याकांड के मुख्य आरोपी विकास कुमार को देवघर से गिरफ्तार कर लिया है. इसके पास से पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त ऑटोमेटिक पिस्टल तीन जिंदा कारतूस और दो मोबाइल बरामद किया है.
विकास को देवघर से गिरफ्तार किया गया है. बता दें कि दीपावली की रात बेगूसराय के मचहा गांव में घर पर चढ़कर पति पत्नी और बेटी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.
आपसी विवाद में भाई ने ही अपने भाई, भाभी और भतीजी की गोली मारकर हत्या की थी. जबकि गोली खत्म होने के कारण दो भतीजे की जान बच गई थी. पुलिस ने हत्या में यूज किया गया पिस्टल भी बरामद कर लिया है.