1st Bihar Published by: 7 Updated Sun, 01 Sep 2019 07:51:37 PM IST
- फ़ोटो
BEGUSARAI : जिले में अनकंट्रोल क्राइम को कंट्रोल करने की पुलिस पूरी कोशिश कर रही है. इसी कड़ी में बेगूसराय पुलिस को एक सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने कई दिनों से फरार चल रहे कुख्यात अरविंद यादव को धर दबोचा है. पुलिस उससे पूछताछ कर रही है. पूरी घटना जिले के चकिया थाना इलाके की है. जहां सिमरिया घाट बिनटोली से पुलिस की कार्रवाई के दौरान वांटेड क्रिमिनल अरविंद यादव पकड़ा गया. चकिया थानाध्यक्ष ने बताया कि कुख्यात अरविंद की कई दिनों से तलाश थी. वह मर्डर जैसे संगीन मामले में फरार चल रहा था. पुलिस कई दिनों से इसे ढूंढ रही थी. देर शाम पता चला कि अरविंद उस जगह पर है. पुलिस को मिली गुप्त सूचना के आधार पर टीम ने फौरन कार्रवाई करते हुए. मौके से अरविंद को दबोच लिया. पुलिस उससे पूछताछ कर रही है. बेगूसराय से जितेंद्र कुमार की रिपोर्ट