बेगूसराय : पापड़ खाने के बाद मासूम भाई-बहन की मौत, दोनों ने बाजार से खरीदकर खाया था पापड़, इलाज के दौरान हुई मौत

बेगूसराय : पापड़ खाने के बाद मासूम भाई-बहन की मौत, दोनों ने बाजार से खरीदकर खाया था पापड़, इलाज के दौरान हुई मौत

BEGUSARAI : खबर बेगूसराय से है, जहां संदिग्ध हालत में दो मासूम बच्चों की मौत हो गई। घटना बखरी थाना क्षेत्र के तुसलीपुर गांव की है। बताया जा रहा है कि दोनों बच्चों ने बाजार से पापड़ खरीदकर खाया था, जिसके बाद अचानक दोनों की तबीयत बिगड़ने लगी। आनन-फानन में परिजनों ने दोनों बच्चों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया जहां इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई।


दोनों बच्चों की पहचान नावकोठी थाना क्षेत्र के बभनगामा गांव निवासी प्रवीण पंडित के 7 वर्षीय बेटा आदित्य कुमार और 4 वर्षीय बेटी कोमल कुमारी के रूप हुई है। एक साथ दो बच्चों की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है।


परिजनों के मुताबिक दोनों बच्चों ने बुधवार की देर शाम बाजार से पापड़ खरीद कर खाया था। इसके बाद दोनों को उल्टी और दस्त की शिकायत होने लगी। परिजन आनन-फानन में दोनों बच्चों को निजी अस्पताल में इलाज के लिए ले गए। जहां देर रात इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई।


परिजनों द्वारा घटना की जानकारी दिए जाने के बाद पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मामले के छानबीन में जुट गई है। फिलहाल मौत के सही कारणों का पता नहीं चल सका है। पुलिस ने पूरे मामले को संदिग्ध बताया है।