बेगूसराय के NH-31 पर मिट्टी धंसने से गड्ढे में तब्दील हुई सड़क

1st Bihar Published by: 13 Updated Mon, 29 Jul 2019 08:12:21 AM IST

बेगूसराय के NH-31 पर मिट्टी धंसने से गड्ढे में तब्दील हुई सड़क

- फ़ोटो

BEGUSARAI: अगर आप बेगूसराय के एनएच-31 पर चल रहे हैं तो सावधान हो जाएं नहीं तो आप किसी बड़े हादसे का शिकार हो सकते हैं. बारिश के पानी के कारण महमदपुर के एनएच-31 पर मिट्टी धंस गया है जिसके बाद सड़क गड्ढे में तब्दील हो गयी है. एनएच-31 बेगूसराय और खगड़िया को जोड़ती है. आपको बता दें कि करोड़ों की लागत से एनएच को बनाया गया था लेकिन कुछ ही दिनों में हल्की बारिश के कारण मिट्टी धंसने से सड़क पर बहुत बड़ा गड्ढा बन गया है. सावधानी नहीं बरतने पर यहां कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है. लोगों ने इसकी मरम्मती जल्द से जल्द कराने की जिला प्रशासन से मांग की है.  बेगूसराय से जितेंद्र कुमार की रिपोर्ट