BEGUSARAI: लोक आस्था का महापर्व छठ के तीसरे दिन डूबते हुए सूर्य को अर्घ्य दिया गया। अर्घ्य देने के दौरान स्नान करने के वक्त एक बच्चे की नदी में डूबने से मौत हो गई हैं। घटना वीरपुर थाना क्षेत्र के वीरपुर खैय घाट की हैं ।
मिली जानकारी के अनुसार उक्त बच्चा परिजनों के साथ छठ घाट पर अर्घ्य देने वीरपुर पुल खैय धारा घाट गया था। स्नान करने के दौरान गहरे पानी में चले जाने के कारण उसकी मौत डूबने से हो गई।मृतक बच्चे की पहचान पर्रा पंचायत के सौरोंजा गांव के रहने वाले जितन सहनी के 12 वर्षीय पुत्र मिथुन कुमार के रूप में हुई है।
इस संबंध में वीरपुर थाना के पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि बच्चा छठ घाट पर गया था, भीड़ में किसी ने देखा नहीं था। बताया जा रहा हैं कि बच्चे का पैर फिसल जाने के कारण डूबने से मौत हो गई।आनन फानन में वहां मौजूद लोगों ने परिजनों के साथ मिलकर डॉक्टर के पास ले जाएगा जहां डॉक्टरों ने मृत्यु घोषित कर दिया। जब तक लोग कुछ समझ पाते तब तक बहुत देर हो चुकी थी। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची वीरपुर थाने की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। मौत के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।