Begusarai News: बिहार में नहीं थम रहा भूमि विवाद का मामला, भतीजे ने जमीन के लिए कर दी चाची की हत्या

Begusarai News: बिहार में नहीं थम रहा भूमि विवाद का मामला, भतीजे ने जमीन के लिए कर दी चाची की हत्या

BEGUSARAI: बिहार में भूमि विवाद का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा मामला बेगूसराय जिले की है जहां दबंगों ने जमीन के विवाद को लेकर एक महिला की पीट-पीटकर हत्या कर दी। घटना मंझौल थाना क्षेत्र के शिउरी गांव के वार्ड-8 की है। महिला के भतीजों पर हत्या का आरोप लगाया गया है। जमीन के विवाद को लेकर इस घटना को अंजाम दिया गया है। 


मृतका की पहचान मंझौल थाना क्षेत्र के शिउरी निवासी आजाद ईश्वर की 55 वर्षीया पत्नी सत्यभामा देवी के रूप में की गई है। बताया जाता है कि आजाद ईश्वर एवं उनके पाटीदार सुधीर ईश्वर के बीच जमीन का विवाद लंबे समय से चल रहा था और आज जबरन सुधीर ईश्वर के द्वारा आंगन में चाहरदिवारी की जा रही थी। 


उसी वक्त सत्यभामा देवी अपने हिस्से की जमीन पर खड़ी हो गई और चाहरदिवारी उठाने से मना करने लगी। इतने में सुधीर ईश्वर अपने घर के सदस्यों के साथ मिलकर लाठी डंडे से सत्यभामा देवी की पिटाई कर दिया जिससे घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई। 


मिली जानकारी के अनुसार सत्यभामा देवी का पुत्र मुंबई में रहकर मजदूरी करता है। घर पर वृद्ध दंपति अकेले रहती थीं। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आरोपियों की गिरफ़्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।