BEGUSARAI: बेगूसराय से बड़ी खबर आ रही है जहां जमीन विवाद में एक महिला की पत्थर से कूच कर हत्या कर दी गई. बछवारा थाना क्षेत्र के रसीदपुर में आरोपियों ने इस घटना को तब अंजाम दिया जब महिला घर में अकेली थी.
खबर के मुताबिक मृतक महिला के परिजन किसी शादी समारोह में गए हुए थे. घर में महिला को अकेला देख पड़ोसी सुरेश शाह ने पुराने जमीन विवाद में बदला लेने के मोटिव से पहले महिला की खूब पिटाई की फिर महिला को पत्थर से कूचकर मार डाला.
बछवारा थाना पुलिस ने महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है.