BEGUSARAI: बेगूसराय में बेखौफ अपराधियों का तांडव जारी है. नावकोठी थाना क्षेत्र के पहहारा में अपराधियों ने शख्स पर उस वक्त बम से हमला कर दिया जब नीतीश मेला देख कर घर लौट रहा था. घायल युवक को इलाज के लिए निजी नर्सिग होम में भर्ती कराया गया जहां स्थिति नाजुक बनी हुई है.
बता दें पहहारा का रहनेवाला नीतीश कृष्ण अष्टमी मेला देखकर घर लौट रहा था तभी अपराधियों ने युवक को घेर कर पीटना शुरू कर दिया. जब युक भागने लगा तो अपराधियों ने पहले गोली चलाई और उसके बाद बम से भी हमला कर दिया. फायरिंग और बम की आवाज सुनकर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे लेकिन तबतक अपराधी फरार हो गए. घायल युवक को स्थानीय लोगों ने निजी नर्सिग होम में भर्ती कराया गया है जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है.
परिजनों का आरोप है कि कुछ दिन पहले भी अपराधियों ने उसके घर पर चढ़कर गोलीबारी की थी और मारपीट की घटना को अजाम दिया था. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
बेगूसराय से जितेंद्र की रिपोर्ट