BEGUSARAI: जिले में बेखौफ अपराधियों का तांडव जारी है. आए दिन अपराधी पुलिस को चैलेंज करते हुए वारदात को अंजाम दे रहे हैं. ताजा मामला चकिया थाना इलाके के जय नगर की है,जहां अपराधियों ने एक युवक को गोली मार दी है.
घायल युवक को इलाज के लिए एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. घायल युवक की पहचान तेघरा निवासी अर्जुन सिंह के पुत्र राजीव कुमार के रूप में की गई है.
बताया जाता है कि राजीव कुमार अपने नानी घर जा रहा था, तभी जय नगर के पास अपराधियों ने उसे गोली मार दी. गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोग वहां पहुंचे, तभी अपराधी मौके से हथियार लहराते हुए फरार हो गए. मामले की जानकारी मिलते ही चकिया थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है.