1st Bihar Published by: 3 Updated Wed, 04 Sep 2019 01:32:34 PM IST
- फ़ोटो
BEGUSARAI: इस वक्त की बड़ी खबर बेगूसराय से आ रही है, जहां गंगा नदी में स्नान करने के दौरान तीन बच्चे डूब गए, जिसमें से एक बच्चे को ग्रामीणों ने सकुशल निकाल लिया है. घटना जिले के चकिया थाना इलाके के सिमरिया गंगा घाट की है. बताया जाता है कि बुधवार को तीन बच्चे गंगा नदी में स्नान करने गए थे. तभी एक बच्चा गहरे पानी में चला गया, जिसे बचाने में एक एक कर तीनों बच्चे गहरे पानी में समा गए. बच्चों को डूबता देख आसपास के लोग मौके पर जुट गए और बच्चों को बचाने लगे. किसी तरह ग्रामीणों ने एक बच्चे को सकुशल निकाल लिया जबकि दो बच्चे गहरे पानी में समा गए जिनकी तालाश अभी जारी है. बेगूसराय से जितेंद्र की रिपोर्ट