BEGUSARAI: टीचर ने स्कूल में दो छात्रों की बेरहमी से डंडे से पिटाई कर दी. दोनों सगे भाई 5वीं कक्षा के छात्र हैं. जब बच्चों के पिता स्कूल में शिकायत करने के लिए पहुंचे तो शिकायत सुनने के बदले उन पर रसोइया ने हमला कर दिया. घटना बेगूसराय जिले के बखरी थाना क्षेत्र के उत्क्रमित मध्य विद्यालय हेमनपुर की है.
रॉड से दागा
बच्चों के पिता को रसोइयों ने गर्म लोहे के रॉड से दाग कर जख्मी कर दिया. टीचर और रसोइया के खिलाफ बखरी थाना में शिकायत दर्ज कराया गया है. फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है. स्कूल में बच्चों की पिटाई से ग्रामीणों में भी टीचरों के प्रति लोगों में आक्रोश है.
बेगूसराय से जितेंद्र कुमार की रिपोर्ट