बेगूसराय में सुबह-सवेरे गोलीबारी, अपराधियों ने युवक के घर पर चढ़कर मारी गोली

बेगूसराय में सुबह-सवेरे गोलीबारी, अपराधियों ने युवक के घर पर चढ़कर मारी गोली

BEGUSARAI : बेगूसराय में अपराधियों के हौसले काफी बुलंद हो गए हैं. आज सुबह-सवेरे बेख़ौफ़ अपराधियों ने एक युवक के घर पर चढ़कर गोली मार दी और मौके से फरे हो गए. आनन-फानन में जख्मी युवक को इलाज के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल में भर्ती कराया. 


घटना डंडारी थाना क्षेत्र के राजोपुर की बताई जा रही है. जख्मी युवक की पहचान 38 वर्षीय मंजेश यादव के रूप में की गई है. गोलीबारी की इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है. 


पुलिस को मामले की जानकारी दे दी गई है. पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर छानबीन में जुट गई है. इधर जख्मी युवक की स्थिति गंभीर बताई जा रही है.