बेगूसराय में पुलिस टीम पर हमला, ASI और 2 महिला पुलिसकर्मी जख्मी

बेगूसराय में पुलिस टीम पर हमला, ASI और 2 महिला पुलिसकर्मी जख्मी

BEGUSARAI : बिहार में बढ़ते अपराध के सामने पुलिस बेबस नजर आ रही है. ताजा मामला बेगूसराय जिले का है जहां एक घटना की छानबीन करने गई पुलिस टीम पर अपराधियों ने हमला बोला है. इस हमले में ASI और 2 महिला पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए. जख्मियों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. मौके पर पहुंचे पुलिस के वरीय अधिकारी मामले की तफ्तीश में जुटे हुए हैं.

वारदात जिले के बलिया थाना इलाके की है. जहां सत्तीचौड़ा गांव में एक मामले की छानबीन करने गई पुलिस टीम पर अपराधियों ने हमला बोल दिया. इस हमले में ASI समेत 2 अन्य महिला पुलिसकर्मी गंभीर रूप से चोटिल हो गईं. मिली जानकारी के मुताबिक ASI शिवमूर्ति सिंह, महिला सिपाही पमपी कुमारी और रीना कुमारी को चोटे आईं. जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. 

हमले में घायल ASI शिवमूर्ति सिंह ने बताया कि सत्तीचौड़ा की रहने वाली कल्पना कुमारी आवेदन दी थी कि उसके घर के पास से पड़ोसी प्रदीप पासवान बिजली की तार ले गया है. उसके घर में छोटे-छोटे बच्चे हैं. जिनकी जान को खतरा है. पुलिस इसी मामले में छानबीन करने पहुंची थी कि तभी अचानक विरोधियों ने ईंट-पत्थर से हमला बोल दिया. बलिया थानाध्यक्ष शम्भू प्रसाद यादव ने बताया कि घायल एएसआई के बयान पर केस दर्ज किया गया है. पुलिस अपराधियों को पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही है.