BEGUSARAI : बेगूसराय में पतंग उड़ाने के दौरान करंट की चपेट में आने से बच्चे की मौत हौ गई. हादसे के बाद घर में कोहराम मच गया है. घटना गढ़पुरा थाना इलाके के रक्सी कनौसी गांव की है.
मिली जानकारी के अनुसार बताया जाता है कि रविवार की शाम गढ़पुरा थाना क्षेत्र के दुनही पंचायत अंतर्गत रक्सी गांव में एक सब्जी लगे खेत में पतंग उड़ाने गया 13 साल का मनीष करंट की चपेट में आकर गंभीर रुप से घायल हो गया.
जिसके बाद परिजन उसे आनन-फानन में अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृत बच्चे की पहचान कनौसी निवासी राम नारायण यादव के 13 साल के बेटे मनीष कुमार के रुप में की गई है. परिजनों ने बताया कि सब्जी लगे खेत में चारों तरफ किसान ने जंगली जानवर से बचाव को लेकर नंगा तार से घेरेबंदी कर रखी है. उसी की चपेट मेंआने से मनीष की मौत हो गई.
मनीष की मौत के बाद परिजन और ग्रामीण आक्रोशित हो गए और शव को सड़क पर रखकर रक्सी चौक को जाम कर दिया. मामले की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझा कर जाम को हटाया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया.