बेगूसराय में मजदूर की पीट-पीटकर हत्या, सड़क किनारे फेंका मिला शव

बेगूसराय में मजदूर की पीट-पीटकर हत्या, सड़क किनारे फेंका मिला शव

BEGUSARAI: मजदूर की पीट-पीटकर निर्मम हत्या किए जाने का मामला बेगूसराय में सामने आया है। इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है। घटना नावकोठी थाना क्षेत्र के चकमुज्जफर गांव की है। घटना से परिजनों के बीच कोहराम मचा हुआ है। परिजन मृतक के साथी पर पीट-पीटकर हत्या किए जाने का आरोप लगा रहे हैं। जबकि पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने का इंतजार कर रही है। 


घटना के संबंध में बताया जाता है कि मृतक अपने एक सहयोगी के साथ सैप्टिक टंकी की सफाई करने के लिए सुबह में घर से निकला था। जिसका शव सड़क किनारे झाड़ी में फेंका मिला। परिजनों ने युवक की पीट-पीटकर हत्या किए जाने का आरोप लगाया है। मृतक की पहचान नावकोठी थाना क्षेत्र के इनैया गांव निवासी चलितर महतो के 42 वर्षीय पुत्र पप्पू महतो के रूप में हुई है।


मृतक के भाई राम प्रकाश महतो ने बताया कि रविवार को गांव के ही एक ड्राइवर के साथ टंकी की सफाई करने के लिए वह गया था। जिसके बाद वह घर नहीं लौटा। सड़क किनारे झाड़ी में फेंका गया शव बरामद किया गया। मृतक के भाई का आरोप है कि उसकी हत्या साथ गए ड्राइवर ने की है। परिजनों ने बताया कि मृतक का एक हाथ टूटा हुआ है।आशंका जतायी जा रही है कि उसकी पीट पीट कर हत्या कर दी गई है।


घटना से परिजनों के बीच कोहराम मचा हुआ है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा। नावकोठी थानाध्यक्ष राजीव रंजन ने बताया कि परिजनों द्वारा बीमारी से मौत की बात कही गई है। हालांकि मौत के कारणों का पता पोर्स्टमार्टम रिपोर्ट के आने के बाद ही हो पाएगा। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी।