बेगूसराय में क्राइम अनकंट्रोल, दिनदहाड़े महिला को मारी गोली

बेगूसराय में क्राइम अनकंट्रोल, दिनदहाड़े महिला को मारी गोली

BEGUSARAI: बेगूसराय में बेखौफ अपराधियों का तांडव जारी है, आए दिन अपराधी गोलीबारी और मर्डर जैसी वारदात को अंजाम दे रहे हैं. ताजा मामला जिले के मटिहानी की है, जहां बेखौफ अपराधियों ने दिनदहाड़े एक महिला को गोली मार दी है. गंभीर रुप से घायल महिला को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है. बताया जा रहा है कि मटिहानी के वार्ड नंबर 10 में रहने वाली विमला देवी घर से कुछ दूर खेत से सब्जी तोड़ रही थी, उसी दौरान बाइक सवार अपराधियों ने गोली मार दी और आसानी से मौके से फरार हो गए. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच मामले की जांच में जुट गई है. बेगूसराय से जितेंद्र की रिपोर्ट