BEGUSARAI : बिहार के बेगूसराय में नदी में डूबने से दो लोगों की मौत हो गई. बूढ़ी गंडक नदी में डूबने से एक बच्चे की जान चली गई जबकि पानी भरे गड्ढे में डूबने से एक महिला ने दम तोड़ दिया. घटना के बाद मृतकों के घर में कोहराम मच गया है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है.
घटना बेगूसराय जिले के चेरिया बरियारपुर थाना इलाके की है. यहाँ बुढी गंडक नदी में डूबने से आठ वर्षीय मासूम की मौत हो गई. मृतक की पहचान वार्ड संख्या आठ मेहदाशाहपुर के रहने वाले मो समद अंसारी का पुत्र नूर मोहम्मद के रूप में बताया जा रहा है. परिजनों ने बताया कि बच्चे के साथ खेल रहा था. उसी दौरान खेलते-खेलते वह बूढ़ी गंडक के बसौना घाट पर वह स्नान करने चला गया. उसने बताया कि डूबते देख स्नान कर रहे अन्य लोगों ने उसे पानी से बाहर निकाला. परिजनों की मदद से इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल लाया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
दूसरी घटना जिले के गढ़पुरा थाना क्षेत्र की है. यहां गंमबैल बहियार स्थित गड्ढे मन डूबने से एक महिला की जान चली गई. मृतिका की पहचान रकसी गांव के वार्ड संख्या 1 के रहने वाले रामप्रवेश यादव की लगभग 35 वर्षीय पत्नी लीला देवी के रूप में हुई है. परिजनो ने बताया कि रविवार की दोपहर मृतिका अपने मवेसी के लिए चारा लाने बहियार गई थी और देर रात होने के बाद भी घर तक लौट कर नही आई.
परिजनों का कहना है कि परिजन सहित ग्रामीणों द्वारा काफी खोजबीन की गई लेकिन कुछ भी अतापता नही चला. उसने बताया कि अगले दिन सोमवार की दोपहर खेलने गये बच्चों ने पानी में तैरते हुए लाश को देखा तो ग्रामीणों को सूचना दी जिसके बाद परिजन भागे भागे घटना स्थल पहुंच शव को ग्रामीणों की मदद से बाहर निकाला. इस बात की भनक लगते ही घटना स्थल पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो. महिला किसान की मौत से गांव में जहां मातम छा गया वहीं दूसरी तरफ परिजनो में कोहराम मच गया.