1st Bihar Published by: HARERAM DAS Updated Sat, 31 Dec 2022 09:40:52 PM IST
- फ़ोटो
BEGUSARAI: बिहार में अपराधी बेलगाम हो गये है यही कारण है कि एक के बाद एक अपराध की घटनाओं को बेखौफ अंजाम दे रहे है। ताजा मामला बेगूसराय का है जहां बदमाशों ने एक स्टेशनरी दुकानदार से लूट के दौरान गोली मार दी। गंभीर हालत में दुकानदार को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
हथियारबंद बाइक सवार अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया। घटना मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के हेमरा रोड का है। बताया जाता है कि अपनी दुकान को बंद कर दुकानदार घर जा रहा था तभी अपराधियों ने लूटपाट किया। इस दौरान गाड़ी मे रखे बैग को अपराधियों ने लूट लिया और इस क्रम में दुकानदार को गोली मार दी।
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है। इस घटना से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। लोग अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे है। घायल दुकानदार का इलाज जारी है। इस घटना से परिजनों में दहशत का माहौल है। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गयी है।
बता दें कि सहरसा में भी अपराधियों ने बाइक लूटने के दौरान एक युवक को गोली मार दी है। घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं भागलपुर के नवगछिया में भी अपराधियों ने एक दुकानदार को अपना निशाना बनाया है। लूट के दौरान दुकानदार को गोली मारी गयी है। घायल दुकानदार को मायागंज अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना नवगछिया के बाल भारती स्कूल के पास की है।