Bihar News: दर्दनाक हादसे में दो लोगों की मौत, पुल से नदी में गिरा तेज रफ्तार ट्रैक्टर दरभंगा में मेहंदी सेरेमनी में हर्ष फायरिंग, डांसर की गोली लगने से मौत Bihar News: झगड़ा देखने की ललक साबित हुई जानलेवा, युवक को सीने में गोली लगने के बाद मचा कोहराम Bihar News: 3 कमरे का घर और 3 करोड़ का बिल, बिजली विभाग के नए कारनामें की राज्य भर में चर्चा Bihar News: सड़क दुर्घटना में युवक की मौत, गुस्साई भीड़ ने सफारी को किया आग के हवाले PM Awas Yojana: बिहार में पीएम आवास योजना में वसूली का खेल! ऑनलाइन 12 हजार लेने के बाद भी नहीं मिला लाभ; स्क्रीनशॉट वायरल Bihar Politics: शकील अहमद ने खोले सीएम चेहरे पर पत्ते, इस दिन होगा फैसला! Patna Crime News: पटना का बड़ा कारोबारी तीन दिनों से लापता, अनहोनी की आशंका से सहमे परिजन Court Decision: पत्नी और बच्चों को जिंदा जलाने वाले दरिंदे को कोर्ट से फांसी, सास को उम्रकैद Vande Bharat Express Train: लापरवाही की हद! वंदे भारत एक्सप्रेस में यात्री के नास्ते में परोस दिया कीड़ा, पटना से हावड़ा जा रही थी ट्रेन
1st Bihar Published by: HARERAM DAS Updated Mon, 19 Dec 2022 09:02:12 PM IST
BEGUSARAI: बेगूसराय में कुत्तों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। इस बार फिर कुत्तों के झुंड ने एक 42 वर्षीय महिला पर हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। आनन-फानन में महिला को अस्पताल ले जाया गया जहां कुछ देर बाद उनकी मौत हो गयी।
घटना भगवानपुर थाना क्षेत्र के महेशपुर गांव की बहियार का है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि महेशपुर गांव निवासी विजय पासवान की 42 वर्षीय पत्नी विमला देवी सोमवार की शाम खेत में काम के लिए गई हुई थी। तभी चार-पांच की संख्या में कुत्तों के झुंड ने उस पर हमला कर दिया और उसे नोच-नोचकर गंभीर रूप से घायल कर दिया।
कुत्तों के हमले की सूचना मिलते ही परिजन आनन-फानन में खेत में पहुंचे । जिसके बाद गंभीर रूप से घायल महिला को इलाज के लिए सदर स्पताल ले जाया गया। जहां इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई। पिछले एक साल में बछवारा प्रखंड में अब तक 9 महिलाओं की मौत कुत्तों के काटने की वजह से हुई है। जबकि करीब 3 दर्जन लोग कुत्तों के काटने से घायल हुए हैं।
अब बछवारा प्रखंड से सटे भगवानपुर प्रखंड में यह पहली घटना है जहां कुत्तों के हमले से एक महिला की मौत हुई है। इस मामले में डीएम रोशन कुशवाहा ने बताया कि कुछ पंचायतों में आदमखोर कुत्ते झुंड में रहकर स्थानीय लोगों पर अटैक कर रहे हैं। इस सप्ताह में दो लोगों की मौत की कुत्ते के काटने से हुई है। छह माह पहले भी इस तरह की घटना हुई थी। उस वक्त विभाग की मदद से आदमखोर कुत्तों को मारा गया था। इस बार भी विभाग की मदद से कार्रवाई की जाएगी। लोगों को इसे लेकर जागरूक किया जा रहा है कि कही भी आदमखोर कुत्ता दिखे तुरंत इसकी सूचना विभाग को दें।