बेगूसराय में मशहूर गीतकार जावेद अख्तर के खिलाफ शिकायत दर्ज, 25 मार्च को होगी सुनवाई

बेगूसराय में मशहूर गीतकार जावेद अख्तर के खिलाफ शिकायत दर्ज, 25 मार्च को होगी सुनवाई

BEGUSARAI : इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है बेगूसराय से जहां मशहूर गीतकार जावेद अख्तर के खिलाफ कोर्ट में शिकायत दर्ज कराइ गई है. बेगूसराय सीजीएम कोर्ट में परिवाद पत्र दायर किया गया है. दिल्ली हिंसा को लेकर बयान देने के मामले में शिकायत दर्ज कराई गई है. 25 मार्च को कोर्ट में इस मामले को लेकर सुनवाई होगी.


मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी ठाकुर अमन कुमार के न्यायालय में मुफस्सिल थाना के भैरवार निवासी अधिवक्ता परिवादी अमित कुमार ने मशहूर गीतकार जावेद अख्तर के विरुद्ध अंतर्गत धारा 153ए, 153बी,124ए भारतीय दंड विधान के तहत परिवाद पत्र दायर की है. 25 मार्च को कोर्ट में इस मामले को लेकर सुनवाई होगी.


शिकायतकर्ता अमन कुमार ने आरोपित गीतकार पर आरोप लगाया है कि दिल्ली में हुई हिंसा को लेकर एक दैनिक अखबार में आरोपित का बयान प्रकाशित हुआ. जिसको पढ़ने से स्पष्ट होता है कि आरोपित देश को जाति संप्रदाय के नाम पर बांटने का काम कर रही है. न्यायालय ने मामले को गंभीरता से लेते हुए इस मामले को सुनवाई के लिए निश्चित की है.