जनता कर्फ्यू के दौरान 2 लोगों को मारी गोली, इलाके में फैली सनसनी

जनता कर्फ्यू के दौरान 2 लोगों को मारी गोली, इलाके में फैली सनसनी

BEGUSARAI : इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है बेगूसराय से जहां जनता कर्फ्यू के दौरान भी अपराध थमने का नाम नहीं लिया. बेगूसराय में अपराधियों ने एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया है. अपराधियों ने दो लोगों को गोली मार दी है. इस इलाके में वारदात के बाद सनसनी फैल गई है. पुलिस छानबीन में जुटी हुई है. 


वारदात बेगूसराय जिले के मुफ्फसिल थाना इलाके की है. जहां कैथमा गांव में अपराधियों ने एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया. अपराधियों ने दो लोगों को गोली मार दी है. दोनों व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं. गोली चलने के बाद उस जगह काफी देर तक अफरा-तफरी का माहौल बन गया है. घायलों की पहचान दशरथ ठाकुर के पुत्र सोहन ठाकुर और रमेश पासवान के पुत्र कन्हैया पासवान के रूप में की गई है.


परिजनों ने आनन-फानन में दोनों के इलाज एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया है. परिजनों का कहना है कि शुभरीब यादव और मनसूब राम और राजेश यादव तीनों अपराधी आये और अचानक गोली मारकर फरार हो गए. यह अभी तक स्पष्ट नहीं हुआ कि दोनों युवक को क्यों गोली मारी गई है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.