BEGUSARAI : बिहार में अपराधी बेलगाम हो गए हैं. इस वक्त एक बड़ी खबर बेगूसराय जिले से सामने आ रही है, जहां अपराधियों ने लूट की एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया है. अपराधी हथियार भिड़ाकर फाइनेंस बैंक से लगभग 7 लाख रुपये लूटकर फरार हो गए हैं. पुलिस इस घटना की छानबीन में जुटी हुई है.
वारदात बेगूसराय जिले के फुलवरिया थाना क्षेत्र की है, जहां फुलवड़िया बाजार स्थित उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक में अपराधियों ने लूटपाट की है. अज्ञात अपराधियों ने हथियार के बल पर इस घटना को अंजाम दिया है. बताया जा रहा है कि उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक 6 लाख 75 हजार रुपये लुटे गए हैं.
इस घटना के बाद से इलाके में सनसनी फ़ैल गई है. जानकारी मिली है कि दो बाइक पर आये हथियारबंद 4 अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया और बैंक से रुपये लूटकर फरार हो गए. उन्होंने कर्मियों को बंधक बनाकर लूटपाट की बड़ी घटना को अंजाम दिया है.
तेघड़ा डीएसपी ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है. पुलिस जांच में जुटी है. जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.