बेगूसराय में हथियार के बल पर लूट, पिस्टल भिड़ाकर बाइक ले गए लुटेरे

बेगूसराय में हथियार के बल पर लूट, पिस्टल भिड़ाकर बाइक ले गए लुटेरे

BEGUSARAI :  इस वक्त एक ताजा खबर बेगूसराय जिले से सामने आ रही है, जहां अपराधियों ने हथियार के बल पर लूट की एक घटना को अंजाम दिया है. अपराधी बाइक लूटकर फरार हो गए हैं. मामला सामने आने के बाद पुलिस इस घटना की छानबीन में जुटी हुई है.


वारदात बेगूसराय जिले के बछवाड़ा थाना इलाके की है, जहां फतेहा ओवर ब्रिज के पास अपराधी बाइक लूटकर फरार हो गए. पीड़ित व्यक्ति के मुताबिक वह अपनी बाइक लेकर कहीं जा रहा था. इस दौरान पहले से घात लगाए बैठे अपराधियों ने हथियार के साथ उसपर धावा बोल दिया और फिर बंदूक भिड़ाकर उससे बाइक लूट ली.


घटना के बाद पीड़ित शख्स ने फौरन पुलिस को इस मामले की जानकारी दी. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस इस मामले की छानबीन में जुट गई है. बछवाड़ा थाना की टीम लुटी हुई बाइक के बारे में पता लगा रही है.