1st Bihar Published by: HARERAM DAS Updated Thu, 29 Dec 2022 02:24:25 PM IST
- फ़ोटो
BEGUSARAI: बिहार में दहेजलोभियों की करतूत लगातार सामने आ रही है। ताज़ा मामला बेगूसराय का है, जहां एक विवाहिता की दहेज़ के लिए हत्या कर दी गई। मृतका के मायके वालों ने आरोप लगाया है कि दहेज के लिए महिला की हत्या कर दी गई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय भेज दिया है।
घटना परिहारा थाना क्षेत्र के बहुआरा गांव की है। घटना से जुड़ी जो जानकारी सामने आई है उसके मुताबिक़ बहुआरा गांव के रहने वाले रंजीत साह की शादी जनवरी 2020 में आरती कुमारी के साथ हुई थी। शादी के 1 साल बाद से ही आरती कुमारी के साथ ससुराल वाले मारपीट कर प्रताड़ित करते थे और दहेज के रूप में रुपए की मांग करते थे।
मायके वालों का आरोप है कि दहेज के लिए ही आरती की हत्या कर दी गई है । 27 दिसंबर की रात आरती के मायके वालों को कभी कुछ खा लेने की बात तो कभी सीढ़ी से गिरने की बात कह बुलाया गया और जब वह लोग यहां पहुंचे तो आरती कुमारी का शव एंबुलेंस में पड़ा था और ससुराल के सारे लोग फरार थे। फिलहाल पुलिस शव को कब्जे में लेकर पूरे मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।