BEGUSARAI : बिहार में शराबबंदी कानून को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने केवल विरोधियों के निशाने पर हैं बल्कि अब भारतीय जनता पार्टी के विधायक भी इस मसले पर मुखर हो रहे हैं. पहले बीजेपी विधायक का हरी भूषण ठाकुर बचौर ने शराबबंदी से बिहार को हो रहे नुकसान के बारे में कहा था और अब बीजेपी के एक और विधायक कुंदन सिंह ने शराबबंदी के ऊपर बढ़ते हुए अपराध का ठीकरा फोड़ दिया है.शराब से होने वाले दुष्परिणाम को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शराबबंदी कानून को और मजबूत बनाने का प्रयास कर रहे हैं. इसके लिए पूरा प्रशासनिक महकमा दिन-रात कारवाई में जुटा हुआ है. लेकिन अब बिहार सरकार के सहयोगी दल भारतीय जनता पार्टी के विधायक कुंदन सिंह ने शराबबंदी को लेकर विवादित बयान दिया है.
कुंदन सिंह ने कहा है कि शराबबंदी के कारण बिहार में हत्या समेत तमाम अपराध काफी बढ गए हैं. पुलिस कानून लागू करवाने के लिए मनमानी कर रही है. शादी विवाह में दुल्हन के कमरे में घुसकर पुलिस बेइज्जत करती है. यह सरासर अन्याय है. विधायक ने कहा है कि बिहार सरकार शराबबंदी कानून की समीक्षा करे. पटना में दुल्हन के कमरे तक पुलिस छापेमारी कर रही है जो कहीं से भी सही नहीं है. पूरा प्रशासन शराब बंदी कानून को लागू करवाने में लगी है जिससे अन्य अपराध बढ़ रहे हैं. हत्या की घटनाएं बढ़ रही है. इसलिए शराब बंदी कानून की गंभीरता से समीक्षा होनी चाहिए.
विधायक ने यह भी कहा कि स्कूली बच्चे अपने बैग में लेकर शराब के धंधे में लग गए हैं और होम डिलीवरी कर रहे हैं. जिससे बच्चों का भविष्य बर्बाद हो रहा है. विधायक कुंदन सिंह ने कहा कि शराबबंदी कानून से लोगों को अवैध धन उगाही का मौका मिला है और आज वही लोग पंचायत चुनाव के माध्यम से अवैध कमाई की बदौलत जीत कर समाज की बागडोर संभालने की तैयारी कर रहे हैं. शराब कारोबार से जुड़े लोग पंचायत के प्रतिनिधि होंगे तब इस समाज का क्या होगा यह सोचने की बात है. शराबबंदी के कारण ड्रग्स का कारोबार बढ़ रहा है.