1st Bihar Published by: SUSHIL KUMAR Updated Sat, 27 Feb 2021 09:39:18 AM IST
- फ़ोटो
BHAGALPUR : भागलपुर के मधुसूदनपुर थाना क्षेत्र में एक बार फिर से अपराधियों का तांडव देखने को मिला है. बेलगाम दुस्साहसी अपराधियों ने इस बार गोलाहू गांव में सिन्टू यादव नाम के एक शख्स को गोली मार दी है. वहीं इस दौरान सिंटू यादव गंभीर रूप से घायल हो गया. आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने सिंटू यादव को जवाहर लाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल मायागंज में भर्ती करवाया जहां उसका इलाज जारी है.
घटना के संबंध में घायल सिंटू यादव की मां ने बताया कि जमीन विवाद के कारण उनके पुत्र को पड़ोस के ही रहने वाले कुछ लोगों ने गोली मार दी है. उन्होंने कहा कि उनकी जमीन पर जबरन अपराधियों ने कब्जा भी कर लिया है जिसका विरोध करने पर अपराधियों ने गोलीबारी कर दी. वहीं दूसरी ओर घटना कि जानकारी मिलते ही मधुसूदनपुर थाना की पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है.
फिलहाल सभी अपराधी पुलिस की गिरफ्त से दूरहैं. वहीं मधूसूदनपुर थाना क्षेत्र में इस सप्ताह दूसरी दफा बेलगाम अपराधियों ने गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया है. पिछले दिनों ही अपराधियों ने भीमकित्ता गांव में जदयू मीडिया सेल के संयोजक कुणाल रत्न के घर के बाहर ताबड़तोड़ फायरिंग की थी.