थाने के पास अपराधियों ने एक लड़के को मारी गोली, छानबीन में जुटी पुलिस

थाने के पास अपराधियों ने एक लड़के को मारी गोली, छानबीन में जुटी पुलिस

PATNA :  बिहार में कोरोना काल के बीच तेजी से बढ़ती आपराधिक घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. इस वक्त एक बड़ी खबर बेगूसराय जिले से सामने आ रही है. जहां अपराधियों ने एक बड़ी वारदात  को अंजाम दिया है. देर शाम अपराधियों ने एक युवक को गोली मार दी है. पुलिस इस घटना की छानबीन में जुटी हुई है.


वारदात बेगूसराय जिले के गढ़हरा थाना इलाके की है. जहां गढ़हरा थाना से महज पांच सौ मीटर दूरी पर अपराधियों ने एक शख्स को गोली मार दी. गोली लगने के कारण युवक बुरी तरह जख्मी हो गया. आनन-फानन में उसे इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि युवक बाजार रहा था. तभी पहले से घात लगाए बैठे अपराधियों ने उसे गोली मार दी.


इस घटना के बाद बाजार में अफरा-तफरी का माहौल बन गया. वारदात की सूचना मिलते ही फ़ौरन मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है. गढ़हरा थाना इंचार्ज ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. फिलहाल घायल युवक की हालत स्थिर बनी हुई है. उन्होंने कहा कि जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा. उनकी अरेस्टिंग के लिए छापेमारी की जा रही है.